Chandauli News: पुराने मंदिर का जीणोद्धार पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा, जय श्री राम के जयकारों से पूरा वातावरण हुआ भक्तिमय

चंदौली/पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र के अलीनगर मुगलचक वार्ड नंबर 16 में पुराने मंदिर का जीणोद्धार को लेकर लाल बहादुर शास्त्री सामुदायिक भवन स्थित श्री राम जानकी की मंदिर द्वारा दिन गुरूवार को धार्मिक उत्साह के बीच कलश यात्रा घुड़सवार व गाजे-बाजे के साथ भव्य तरीके से निकाली गई।

बताते चलें कि श्री राम जानकी, हनुमान जी और शिव शंकर महादेव की देव प्रतिष्ठा के लिए यह कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा लाल बहादुर शास्त्री सामुदायिक भवन स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई। अलीनगर गांव से होते हुए भीतरी गली हनुमान मंदिर और जीटी रोड से कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद रामजनकी पोखरा होते हुए अलीनगर थाना स्थित मंदिर पहुंची। वार्ड नंबर 16 के काली मंदिर और कोट शायर माता मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद यात्रा पुनः प्रारंभिक स्थल पर लौट आई। इस कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर प्रतिभाग किया। कलश यात्रा में महिलाएं, पुरूष, बुजुर्ग सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
यात्रा के दौरान जय श्री राम के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान कार्यक्रम के संरक्षक एडवोकेट सोहन प्रसाद यादव ने कहा श्री बाबा काशी विश्वनाथ की असीम अनुकंपा से आज पुराने मंदिर का जीणोद्धार कर इसे नवनिर्मित रूप में प्रतिष्ठित किया गया। यह मंदिर लोगो के आस्था का केंद्र होगा जहां लोगों शुल्क तरीके से पूजा अर्चना करने में आसानी होगी साथ ही बताया कि तीन दिवसीय देव प्रतिष्ठा कार्यक्रम में दिन बुधवार को अखंड रामायण पाठ के साथ दिन गुरुवार को कलश यात्रा निकला गया। वहीं 9 मई दिन शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से महाप्रसाद भंडारे का भी आयोजन किया गया है।