Chandauli News: पहलगाम आतंकी हमले पर चंदौली के पूर्व सैनिकों ने विरोध प्रदर्शन किया, पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पुतला दहन किया

चंदौली/पीडीडीयू नगर: जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में पूर्व सैनिकों ने पहलगाम आतंकी हमले पर विरोध प्रदर्शन किया। अलीनगर गंजी प्रसाद मूर्ति तिराहे पर एकत्रित होकर पूर्व सैनिकों ने आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसीम मुनीर मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पुतला दहन किया।

बताते चलें कि कश्मीर पहलगाम आतंकी हमले पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के चकिया तिराहा गंजी प्रसाद मूर्ति के पास एकत्रित होकर पूर्व सैनिकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका, सरकार से कड़ी कार्यवाही की मांग किया। पूर्व सैनिकों ने प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा देते हुए पुतला दहन किया। वहीं आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।

कैप्टन डॉ. केएन पांडेय व मैक्सवेल हॉस्पिटल डायरेक्टर के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों ने सरकार से पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि वे देश की सीमा पर जाने को तैयार हैं। प्रदर्शन में नायब सूबेदार अनिल ओझा, हवलदार अखिलेश सिंह, कैप्टन रमेश चंद शर्मा, उदय भान पांडेय, शिव दयाल सिंह, एस एन पाण्डेय, विनय कुमार, विशालतिवारी, मौर्या, सुनील कुमार गुप्ता और अन्य पूर्व सैनिक भी शामिल रहे।