Chandauli News: मिनी महानगर के घरों में नाली के गंदे कचरों से मिलकर दूषित पानी हो रहा सप्लाई, भीषण गर्मी में सड़को पर लगे वाटर कूलर बना शोपीस

चंदौली/पीडीडीयू नगर: मिनी महानगर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में भीषण गर्मी से त्राहिमाम, वही आदर्श नगर पालिका के घोर लापरवाही से पानी की बूंद-बूंद के लिए वार्डवासी तरस रहे हैं। नगर पालिका परिषद द्वारा घरों में सप्लाई किया जा रहा पानी नाली के गंदे कचरों से मिलकर पूरी तरीके दूषित हो चुका है जिसकी शिकायत सभासद से किए जाने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

वहीं नगर पालिका परिषद द्वारा लगाए गए वाटर कूलर रख रखाव के अभाव में खराब हो चले हैं। वहीं कुछ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए है। विदित हो कि मुगलचक सीओ ऑफिस के आगे लगाई गई वाटर कूलर मशीन लगभग कई माह से नहीं चल रहा। उक्त वाटर कूलर मशीन पूर्व में चेयरमैन संतोष खरवार के कार्यकाल में लगाई गई थी जो मशीन लगते ही भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गई। आलम यह है कि भीषण गर्मी से व्याकूल लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकने को विवश है। इतना ही नहीं स्वच्छता का दावा करने वाली पीडीडीयू नगर की आदर्श नगर पालिका की लापरवाही के चलते चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है।

नगरवासियों का आरोप है कि वार्ड नंबर 9 की सभासद का वार्ड में आना-जाना नहीं होता न ही वार्ड की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान दिया जाता है। वार्ड नंबर 9 के सभासद से पानी, नाली और सड़क का मरम्मत तक नहीं कराया जा रहा। इस डबल इंजन की सरकार में पूरा नगर बदहाली की मार झेल रहा है। सभासद, चेयरमैन और विधायक अपनी राजनीत चमकाने में लगे हैं इसका ज्वलंत उदाहरण मुगलचक वार्ड नंबर 9 है। वहीं उक्त वाटर कूलर मरम्मत व साफ-सफाई के अभाव में बेकार पड़ा है। वहीं नगर पालिका में करोड़ों-करोड़ों रूपये के प्रोजेक्ट सिर्फ जेब भरने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में मुगलसराय नगर पालिका के कई कारनामे है जो धीरे-धीरे उजागर हो रहा है। इससे आम आदमी अपने को ठगा महसूस करने लगा है। लोगों का कहना है कि भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का दावा करने वाली डबल इंजन की सरकार में ज्यादा भ्रष्टाचार का खेल पीडीडीयू नगर पालिका में चल रहा है। वार्डवासियों ने समस्या से निजात दिलाने के लिए उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया।