Chandauli News: मुगलसराय एसडीएम ने प्लास्टिक गोदाम पर संयुक्त टीम के साथ की छापेमारी, 10 टन से अधिक सिंगल-यूज प्लास्टिक किया जब्त

चंदौली: मुगलसराय एसडीएम अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में प्रदूषण विभाग और नगर निगम वाराणसी की संयुक्त टीम ने दिन शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 में सिंगल-यूज प्लास्टिक की अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी की। इस कार्यवाही में संयुक्त टीम ने 10 टन से अधिक सिंगल-यूज प्लास्टिक को जब्त कर लिया।

बताते चलें कि औद्योगिक क्षेत्र में सिंगल-यूज प्लास्टिक का अवैध उत्पादन जारी होने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर प्लास्टिक को सीज कर दिया और फैक्ट्री को बंद कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

एसडीएम मुगलसराय अनुपम मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा सिंगल-यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन इसके बावजूद इसका अवैध व्यापार और उत्पादन किया जा रहा था। यह कार्यवाही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और ऐसे मामलों पर सख्ती से नजर रखी जाएगी। अवैध प्लास्टिक उत्पादन को लेकर इस छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मच गई।