Chandauli News: तेज रफ्तार बाइक को बचाने के चक्कर में रोड लाइट रथ अनियंत्रित होकर पलटी, सड़क हादसे में 15 वर्षीय एक किशोर की मौत

चंदौली: सकलडीहा थाना चतुर्भुज गांव के समीप सड़क हादसे में 15 वर्षीय के एक किशोर की मौत हो गई है। बताते चलें कि बुधवार की शाम करीब सात बजे हुए इस हादसे में टिमिलपुरा गांव से किशन डीजे व रोड लाइट का रथ शादी समारोह के लिए मजदूरों को लेकर जा रहा था। इसी दौरान चतुर्भुज रेलवे स्टेशन मार्ग पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक को बचाने के चक्कर में रथ अनियंत्रित होकर पलट गई।
घटना में रथ पर सवार कक्षा आठ के छात्र संगम कुमार की रथ के पहिए के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद उसे सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां चिकित्सको ने जांच पड़ताल के बाद संगम कुमार को मृत घोषित कर दिया। मृतक संगम नई कोट इलाके का निवासी था। उसके पिता ब्रजेश कुमार मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। संगम भी अपने दो भाइयों प्रीतम व गौतम के साथ कुछ पार्ट टाइम काम करके पिता की आर्थिक रूप से मदद करने की कोशिश करता रहता था। घटना की जानकारी पर परजनों में चीख पुकार मच गया है।
सकलडीहा प्रभारी निरीक्षक हरि नारायण पटेल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। रथ पर सवार अन्य मजदूरों को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। लेकिन सभी बाल बाल बच गए हैं।