Chandauli News: चकिया चन्दौली मार्ग पर बड़गांवा झाल के समीप दुघर्टना में अधेड़ की मौत

चंदौली: चकिया चन्दौली मार्ग पर बड़गांवा झाल के समीप मंगलवार की रात सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर में बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज अगली कार्रवाई में जुट गई है।
बताते चलें कि मंगलवार की रात में ट्रैक्टर ट्रॉली का तेल खत्म होने कारण सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी कर चालक तेल लाने चला गया। इसी दौरान सैयदराजा थाना के सुन्डेहरा गांव निवासी बिट्टू चौहान (55) मोटरसाइकिल से चकिया अपने ससुराल जा रहा था। तभी वह खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया। घटना में चालक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि मृतक के परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। वही घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।