Chandauli News: चंदौली कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों में मचा हड़कम्प

चंदौली: तमिलनाडु से ईमेल के माध्यम से चंदौली कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। उक्त ईमेल कथित तौर पर तमिलनाडु से भेजा गया है। इसमें चंदौली कलेक्ट्रेट को निशाना बनाने की बात कही गई है। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों व जिला प्रशासन में अफरा तरफी मच गई।
बताते चलें कि तमिलनाडु से गोपाल स्वामी द्वारा ईमेल भेजकर कलेक्ट्रेट परिसर को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई है। उक्त ईमेल भेजने वाले ने दावा किया है कि धमाका शीघ्र होगा। यह सूचना जैसे ही सामने आई एसपी के निर्देश पर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की घेराबंदी कर बम निरोधक दस्ता व डाग स्क्वायड को मौके पर बुलाया लिया गया। इस दौरान सुरक्षा कर्मी हर आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन जांच में जुटे रहे। कलेक्ट्रेट परिसर के कोने-कोने की सघन जांच बम स्क्वायड टीम ने किया। साइबर एक्सपर्ट्स की टीम ईमेल की तकनीकी जांच में जुट गई है।

शुरुआती जांच में यह पता चला है कि ईमेल गोपाल स्वामी के नाम से तमिलनाडु से भेजा गया है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि मामला उतना गंभीर नहीं है। लेकिन सतर्कता की दृष्टि से सुरक्षा के सभी प्रबंध किए गए हैं। बम निरोधक दस्ते की जांच में अभी तक कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सुबह गोपाल स्वामी नामक एक व्यक्ति का ईमेल मिला। इसमे पता तमिलनाडु का है। ईमेल द्वारा चंदौली कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।