Chandauli News: रोहित पाण्डेय कवि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति से हुए सम्मानित

चंदौली/पीडीडीयू नगर: वाराणसी धरोहर संरक्षण सेवा संगठन द्वारा आयोजित श्री हनुमान प्राकट्योत्सव उत्सव पर साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चन्दौली जिले के सदलपुरा के मूल निवासी वर्तमान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में रहने वाले श्री सुदर्शन पाण्डेय के पुत्र कवि रोहित पाण्डेय जी को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा सम्मानित किया गया।

वाराणसी धरोहर संरक्षण सेवा संगठन की ओर से आयोजित हनुमान प्राकट्योत्सव के मौके पर दिन शनिवार को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पीडीडीयू नगर निवासी कवि रोहित पांडेय को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति बिहारी लाल शर्मा जी ने सम्मानित किया। संगठन के प्रमुख संयोजक कृष्णानंद पाण्डेय, अरविंद पाण्डेय जी, डॉ सन्तोष तिवारी जी, डॉ सुरेश कुमार अकेला जी ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।