Chandauli News: आरपीएफ डीडीयू व जीआरपी पटना के संयुक्त अभियान में डीडीयू जंक्शन से पकड़े गए शराब तस्कर

चंदौली/पीडीडीयू नगर: दिनांक 11 अप्रैल 2025 की शाम आरपीएफ टीम डीडीयू व जीआरपी पटना की टीम संयुक्त रूप से पटना जीआरपी के एडिशनल एसपी श्री प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में पटना जीआरपी निरीक्षक श्री आर.के सिन्हा साथ टीम एवं प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ प्रदीप कुमार रावत साथ टीम, सीआईबी, CPDS टीम द्वारा पटना जीआरपी में शराब तस्करी से संबंधित दर्ज मामले में कार्यवाही करते हुए 02 व्यक्तियों को डीडीयू स्टेशन से व 01 व्यक्ति को बाहर बाजार एरिया से पकड़कर जीआरपी पटना को सुपुर्द किया गया।
प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि डीडीयू रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू के सीआईबी, सीपीडीएस तथा पोस्ट की टीम के द्वारा राजकीय रेल थाना पटना की टीम के साथ मिलकर उक्त मामले में वांछित तीन आरोपियों (1) अजय कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र विनोद कुमार, ग्राम वार्ड नं 27 मोटी चौक खगौल, थाना-खगौल, जिला पटना बिहार, (2) अमित कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र संजय कुमार ग्राम सवाजपुरा खगौल, थाना-खगौल, जिला-पटना बिहार, (3) संतोष कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र निरंजन महतो ग्राम-हरपुर, थाना-फुलवारी शरीफ, जिला-पटना बिहार को पकड़ा गया।
तीनों वांछित आरोपियों को आगे की पूछताछ हेतु जीआरपी पटना के अधिकारियों द्वारा पटना ले जाया गया। आरपीएफ डीडीयू व पटना जीआरपी द्वारा इस संयुक्त कार्यवाही से शराब तस्करों के बीच हड़कंप मच हुआ है। साथ ही स्थानीय चंदौली पुलिस द्वारा भी बाहर एरिया में शराब तस्करों के विरुद्ध की जा रही।