Chandauli News: मुगलसराय कोतवाल के संरक्षण से नगर में शराब तस्करी का धंधा जोरो से, शराब तस्करी में संलिप्त कोतवाल पर एसपी नहीं कर रहे कार्यवाही

आखिर क्यों पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे शराब तस्करी में संलिप्त कोतवाल विजय बहादुर पर नहीं कर रहे कार्यवाही ?
चंदौली/पीडीडीयू नगर: बिहार में शराबबंदी के बाद उत्तर प्रदेश के जिला चंदौली सीमा से विभिन्न माध्यमों द्वारा बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की जा रही है। शराब माफिया चंदौली के पीडीडीयू नगर से भारी मात्रा में शराब खरीद कर बिहार में बिक्री कर रहे हैं। हालांकि समय-समय पर जनपद पुलिस गुड वर्क दिखाने के लिए शराब तस्करों को नाम के लिए गिरफ्तार करती रहती है। लेकिन यह कहना अतिशयोक्ति होगा कि जनपद से शराब तस्करी का खेल पूरी तरह बंद हो गया है।

विगत दिनों चकिया तिराहा अंग्रेजी शराब की दुकान पर रात्रि 12 बजे तक की छापेमारी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो शराब तस्करी के खेल को उजागर करने के लिए काफी है। बताते चले कि जनपद के पीडीडीयू नगर में शराब की दुकानों के जरिए बिहार में शराब तस्करी को बढ़ावा दिए जाने वाला वायरल वीडियो मुगलसराय कोतवाल को कटघरे में खड़ा कर दिया है आरोप बहुत दिनों से लगते चला आ रहा हैं। अब दोबारा वायरल वीडियो ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। रात 10 बजे दुकानों का शटर गिरने के बाद ही शराब तस्करी का असली खेल शुरू हो रहा है। अवैध तरीके से शराब बेची व बैग में भरकर बिहार भेजी जा रही है। तस्कर विभिन्न ट्रेनों के जरिए बिहार में इसकी आपूर्ति बड़े पैमाने पर कर रहे हैं।



बताते चलें कि रेलवे की आरपीएफ, जीआरपी व मुगलसराय कोतवाली पुलिस तक इस भ्रष्ट सिस्टम का हिस्सा है। पूर्व में भी वीडियो वायरल होने पर चंदौली एसपी ने जांच की बात कही थी। कार्यवाही नहीं होने पर दिन शुक्रवार की रात 10 बजे के बाद सोशल मीडिया पर मुगलसराय नंबर 1 के कंपोजिट शराब की दुकान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें स्टेशन के पास कंपोजिट दुकान से शटर गिराकर शराब की बिक्री की जा रही है। बंद दुकान के भीतर काफी लोग पिट्ठू बैग लिए दिखाई दे रहे हैं। वही एक और वीडियो में यार्ड के जरिए ट्रेनों की ओर जाते नजर आ रहे हैं। एसपी आदित्य लांग्हे सिर्फ और सिर्फ लगातार वीडियो की जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की बात कह रहे है। कार्यवाही के नाम पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है।

डीडीयू नगर से ट्रेनों के जरिए बिहार पहुंचाई जा रही शराब, इस तस्करी में जीआरपी के कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों की मिली भगत से विभिन्न ट्रेनों के जरिए बिहार तक शराब पहुंच रही है। इस नेटवर्क में खाकी के साथ ही कई सफेदपोश भी शामिल हैं। खेल इतना बड़ा है कि शराब तस्करी से प्रतिदिन लाखों का वारा न्यारा हो रहा है। जबकि शराब माफियाओं ने कुछ माह पूर्व आरपीएफ के दो जवानों की निर्मम हत्या कर दी थी। इसके बावजूद चंदौली पुलिस शराब माफियाओं पर नकेल कसने में असफल रही है। वहीं लगातार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे को आईना दिखा रहा है। जिसमें खुलेआम शराब लेकर तस्कर नगर के रास्ते से डीडीयू रेलवे स्टेशन को जा रहे है।

अब चंदौली पुलिस प्रशासन पर सवाल उठते है कि पूर्व में ही चकिया तिराहे की अंग्रेजी शराब की दुकान पर रात्रि 10 बजे के बाद 2 घंटे की बड़ी छापेमारी होने बाद की वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए शराब माफियाओं को बढ़ावा देने वाले मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह व शराब माफियाओं पर जांच कराकर कड़ी कार्यवाही क्यों नहीं की। आज तक कार्यवाही नहीं किए जाने पर लगातार पीडीडीयू नगर में शराब तस्करी का धंधा जोरो से मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर के संरक्षण में फल-फूल रहा है अब देखना है दिलचस्प होगा कि पुलिस अधीक्षक इस शराब तस्करी के गोरखधंधे में शामिल लोगों पर क्या कार्यवाही करते हैं।