Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2 Image 2 Image 2
अयोध्या

Ayodhya News: नया वक्फ कानून गजवा ए हिन्द मिशन के ताबूत की आखिरी कील सिद्ध होगा- हिन्दू महासभा

रिपोर्ट: नरेन्द्र कुमार मौर्य

अयोध्या: अखिल भारत हिन्दू महासभा ने वक्फ संशोधन विधेयक पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर करने पर उनका धन्यवाद करते हुए उनका आभार जताया है। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि राष्ट्रपति के विधेयक पर हस्ताक्षर होते ही अब यह विधेयक अब संविधान में कानून का दर्जा प्राप्त कर चुका है। यह कानून अलगाववादी ताकतों के गजवा ए हिन्द और भू जेहाद पर कड़ा प्रहार है। वक्फ पर नए कानून का विरोध करने वालों की बौखलाहट और छटपटाहट गजवा ए हिन्द मिशन के ताबूत की आखिरी कील सिद्ध होगा।

हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र घोषित करने का छिपा एजेंडा चलाने वाले तत्वों का सपना टूट चुका है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य का विषय है कि सनातन धर्म से इस्लाम में धर्मांतरित होने वाले ही अपने पुरखों के धर्म और संस्कृति को मिटाकर भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के राष्ट्र विरोधी कृत्य में लिप्त हैं। उन्होंने भारत के मुसलमानों से कहा कि उनके पुरखों के धर्मांतरित होने के बावजूद सनातन धर्म उनका मूल घर और मूल धर्म है। सनातन धर्म में घर वापसी करके भारतीय मुसलमान न केवल अपने सनातनी पुरखों के धर्मांतरण की गलती को सुधार सकते है, वरन विश्व की आर्थिक एवं सामरिक महाशक्ति बनकर भारत के स्वर्णिम दौर का वैभव पुनः स्थापित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

हिन्दू महासभा के अयोध्या जिलाध्यक्ष रामधन निषाद प्रधान जी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि सन 1947 में देश विभाजन के बाद से ही खंडित भारत में कांग्रेस की सरपरस्ती में जनसंख्या जेहाद, भूजेहाद और लव जेहाद के माध्यम से गजवा ए हिन्द अर्थात भारत का इस्लामीकरण का एजेंडा चलाया गया। पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरणार्थी के नाम पर शरण देकर तथा भारत के मुसलमानों को कानून के विरुद्ध जाकर चार विवाह और असंख्य संतान पैदा करने की छूट देकर पूर्ववर्ती सरकार ने जनसंख्या जेहाद को बढ़ावा दिया। वक्फ बोर्ड बनाकर उसे असीमित न्यायिक अधिकार देकर देश को भूजेहाद की दलदल में धकेलने का अपराध भी किया।

अधिक जनसंख्या और अधिक भूभाग को नियंत्रित कर 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का सपना नया वक्फ कानून अस्तित्व में आने से जेहादियों के हाथों से यह सपना रेत की तरह फिसल चुका है। अयोध्या जिला महामंत्री भानु प्रताप सिंह ने कहा कि नया वक्फ कानून से जहां गजवा ए हिन्द का मिशन कमजोर हुआ है, वहीं हिन्दू राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। जेहादी और अलगाववादी ताकतों को कमजोर करके ही हिन्दू राष्ट्र निर्माण का स्वप्न साकार किया जा सकता है। केंद्र सरकार इस दिशा में अपनी भूमिका से भारतीय जनमानस में ऊर्जा और नवीन चेतना का संचार कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page