Chandauli News: हीट वेव को लेकर आम जन मानस को करें जागरूकः डीएम

चंदौली: जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में जनपद मे हीट वेव के प्रभावों को न्यून करने के उद्देश्य से समस्त संबंधित विभागों व समस्त तहसीलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को हीट वेव प्रबंधन हेतु विभाग वार जिम्मेदारियों को अवगत कराते हुए उत्तरदायित्व निर्धारित किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा बैठक में समस्त संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि हीट वेव पम्फलेट पोस्टर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करें। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके। कहा कि पशु आश्रम स्थलों में पशुओं हेतु सूती बोरे से टीन शेड के चारों तरफ लगवा कर ढक दिया जाए। साथ ही स्प्रिंकलर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। ताकि पशुओं को गर्मी में आंच न लगें। नौगढ़ क्षेत्र में ट्रैक्टर चलित पानी टैंक की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा हिट वेब पोस्टर का अनावरण किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत, डीसी मनरेगा आदि मौजूद रहे।