Chandauli News: प्राचीन माता शीतला मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया

चंदौली/पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के चकिया तिराहा स्थित प्राचीन माता शीतला जी के मंदिर पर चैत्र नवरात्रि सप्तमी के दिन विशाल भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जहां हजारों श्रद्धालुओं ने माता शीतला जी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।

बताते चलें कि प्राचीन माता शीतला जी के मंदिर पर चैत्र नवरात्रि सप्तमी के दिन शुक्रवार को सायं 05 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहां रात्रि 11 बजे तक हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता शीतला जी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। प्राचीन माता शीतला जी के मंदिर पर हरिकृतन से पूरा नगर भक्तिमय बना रहा। मंदिर के प्रबन्ध समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशाल भव्य भंडारे का आयोजन किया। भंडारे से पूर्व सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश व शीतला माता को भोग लगाया गया। जिसके बाद मन्दिर परिसर में भन्डारे का आयोजन शुरू कर दिया गया। जिसमें हजारों की संख्या में महिला व पुरूष, बूढ़े बुजुर्ग, माताएं-बहनों तथा बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया।

प्राचीन माता शीतला मन्दिर समिति के संरक्षक अनिल गुप्ता उर्फ बाबा ने बताया कि प्राचीन माता शीतला जी के मंदिर पर हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि महीने में सप्तमी के दिन माता शीतला का श्रृंगार कर भोग लगाया गया। भव्य हरिकृतन से पूरा नगर भक्तिमय बना रहा। नगर के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि माता शीतला सभी नगरवासियों पर कृपा बनाए रखें। इस कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था बनाने वालों में मुख्यरूप से अनिल गुप्ता उर्फ बाबा, प्रदीप गुप्ता उर्फ सोनू, लक्ष्मण सिंह, रोहित निगम, विश्वा, अजय, अंकित गुप्ता, रामचन्दर, शुभम, अमित शर्मा, गोलू आदि मौजूद रहे।