Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2 Image 2 Image 2
चंदौली पुलिस

Chandauli News: वक्फ बोर्ड संशोधन पेश किए जाने पर चंदौली पुलिस हाई अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात

चंदौली पीडीडीयू नगर: वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक बुधवार को लोकसभा में पेश कर दिया गया। इसको देखते हुए बुधवार को जनपद सहित पीडीडीयू नगर समेत आस-पास के इलाको में पुलिस हाई अलर्ट रही। चंदौली पुलिस ने बुधवार की सुबह से लगातार मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में पुलिस ने गस्त किया। आबादी वाले संवेदनशील इलाकों की निगरानी पुलिस के स्तर से बढ़ाई गई।

जनपद चंदौली सहित आस-पास के अन्य क्षेत्रों में दंगा नियंत्रण कानून लागू कर दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए करीब 50 संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया। जहां थानों की पुलिस और पीएसी बल को दंगा नियंत्रक उपकरणों से लैस कर तैनात किया गया है। चंदौली पुलिस प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। बताया कि संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। उन्होंने साफ किया कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को देने की अपील की है। वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक बिल को देखते हुए नगर के सभी संवेदनशिल एरिया में बुधवार को पीएससी बल के साथ विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते नजर आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page