Chandauli News: मुगलसराय कोतवाल खुलेयाम दे रहे शराब माफियों को बढ़ावा, शराब की दुकान पर छापेमारी की वीडियो वायरल होने के बाद भी एसपी ने नहीं की कोई कार्यवाही

यूपी में बाबा चंदौली में इहेबा
“क्या जनपद चंदौली में खुलेआम पुलिस चौकी के नाक के नीचे से बिहार को जाने वाली शराब माफियाओं को संरक्षण देने वाले मुगलसराय कोतवाल पर एसपी मेहरबान ???”

क्या चंदौली एसपी द्वारा शराब तस्करों पर नकल कसने की तमाम कोशिशें फैल, एसपी के सख्त आदेश के बाद भी शराब माफियाओं को मिल रहा थानों से संरक्षण ???
क्या चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा जिले के शराब तस्करों व शराब माफियाओं पर नकल कसने की कार्यवाही और तमाम कोशिशें सिर्फ एक दिखावा ???
क्या शराब तस्करी के नाम पर चंदौली पुलिस सिर्फ कार्यवाही के नाम खानापूर्ति करती है। वायरल वीडियो के बाद भी कोतवाल व शराब माफियाओं पर नहीं होगी कार्यवाही ???
चंदौली/पीडीडीयू नगर: जनपद में शराब तस्करों व शराब माफियाओं पर चंदौली पुलिस अधीक्षक मेहरबान अनेक थानों के संरक्षण से चन्दौली जिले से बिहार को जाने वाली शराब पर नहीं हुई अब तक कोई बड़ी कार्यवाही, चंदौली जिले से पुलिस चौकी के नाक के नीचे से खुलेयाम शराब तस्करों के माध्यम से भेजी जा रही शराब की बड़ी खेप।
विगत दिनों तेजी से चकिया तिराहा अंग्रेजी शराब की दुकान का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जो इसकी गवाही दे रहा हैं। की चंदौली पुलिस द्वारा दूसरे राज्यों से भेजी जा रही शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही परन्तु चंदौली जिले से भेजी जा रही शराब पर अंकुश नहीं लगा पा रहे पुलिस अधीक्षक, चंदौली पुलिस अधीक्षक के सख्ती के बाद भी शराब तस्करों का रैकेट जिले में नहीं थम रहा। एसपी आदित्य लांग्हे ने शाराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए कई प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए जिसका मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह, सीओ आशुतोष तिवारी पर कोई असर नहीं रहा।

बताते चलें कि विगत दिनों अलीनगर चकिया तिराहा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से शराब तस्करी को लेकर छापेमारी की गई थी जहां मुगलसराय पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में शराब जब्त भी किया था। जिसमें मुगलसराय कोतवाली पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए शराब माफियों के तस्करों पर खाना पूर्ति करते हुए 6 तस्करों के पास से मात्र 35 लीटर ही शराब बैग व झोले में बरामदगी को कही ओर प्रेस नोट में दिखाते हुए गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं. 152/25 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना मुगलसराय जनपद चंदौली पंजीकृत कर अग्रीम विधिक कार्यवाही की गई। वहीं जानकारी के अनुसार उक्त वीडियो में प्रशासन द्वारा चकिया तिराहा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के गोडाउन पर रात्रि 2 घंटे की बड़ी छापेमारी लगभग 12:00 बजे रात्रि तक संयुक्त टीम द्वारा की गई। जहां से कई राउंड में सेकंड मोबाइल गाड़ी से कई भारी भरी बैग वह स्पेशल महंगी दारू की बोतले व तस्कर वही अंग्रेजी शराब की दुकान से गिरफ्तार कर मुगलसराय थाने ले जाया गया। जिस पर चंदौली पुलिस अधीक्षक द्वारा मुगलसराय कोतवाल व शराब माफियाओं पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
बता दें कि चंदौली से सटे बिहार राज्य स्थित है। बिहार में शराब बंदी के बाद शराब तस्करी का खेल बढ़ गया है। चंदौली जिले के शराब माफिया तस्करों के माध्यम से आए दिन चंदौली के रास्ते शराब लेकर बिहार को जाते हैं। बिहार में शराब बंदी के बाद भी शराब लाखों में बिकती है। इस शराब तस्करों के माध्यम से मोटी कमाई चंदौली के कई थानों के पुलिस की हो रही है। चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के लिए शराब माफियाओं के रैकेट को ध्वस्त करना एक बड़ी चुनौती है। शराब तस्कर अंतराज्यीय से अवैध शराब की बड़ी खेप लेकर यूपी के रास्ते बिहार जाते हैं। चंदौली पुलिस ऐसी हजारों लीटर शराब अब तक बरामद कर चुकी है। वहीं चंदौली पुलिस जिले के शराब माफियाओं पर नकेल कसने में फैल।
नगरवासियों का कहना है कि पुलिस अधीक्षक की सख्ती के बाद भी मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह के संरक्षण से नगर के शराब माफियाओं के हौसले बुलंद है। मुगलसराय कोतवाली के संरक्षण में शराब तस्करी, अवैध वसूली, शराब माफियाओं को बढ़ावा और बूचड़खाना से अवैध वसूली लगातार की जाती है। उक्त वीडियो से साफ जाहिर होता है कि कहीं न कहीं इस शराब तस्करी माफियों को लेकर चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के मंशा पर लगातार उनके सराहनीय प्रयासों पर मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर द्वारा पानी फेरने का काम कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा हैं। इस छापेमारी मामले में चंदौली पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त वीडियो और चकिया तिराहे पर लगे सीसी फुटेज की जांच करा कर दोषी कर्मचारियों और शराब तस्करों से जुड़े माफियों पर उचित कार्यवाही करें।