Chandauli News: सैम हास्पिटल मेें संतान सुख की सुविधा इंदिरा आईबीएफ के माध्यम से उपलब्ध

रिपोर्ट: सोनू सिंह पूर्वांचल समाचार
चंदौली: निःसंतान दम्पत्ति के लिए अब कही दूर जाने की जरूरत नही है। क्योंकि अब जनपद चंदौली में ही निःसंतान दम्पत्ति संतान प्राप्त कर सकेंगे। जिला मुख्यालय स्थित नगर पंचायत के वार्ड नं. 14 गांधी नगर में सोमवार को स्व. डा. बबुआ द्वारा स्थापित सैम हास्पिटल मेें संतान सुख की सुविधा उपलब्ध हुई। जहां कम से कम खर्च में टेस्ट ट्यूब बेबी के माध्यम से निःसंतान दम्पत्ति संतान सुख प्राप्त कर सकते हैं। उक्त बातें इंदिरा आईबीएफ के पूर्वांचल हेड डा. आरबी सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

आईबीएफ के पूर्वांचल हेड डा. आरबी सिंह ने कहा कि जनपद का इकलौता हास्पिटल है जहां आईबीएफ की सुविधा उपलब्ध है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनपद चंदौली ही नही बल्कि बिहार प्रांत के दम्पत्ति भी इसका लाभ प्राप्त कर सकेगे। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. अज्मे जहरा ने बताया कि महिलाओं में किसी कारण वश संतान सुख प्राप्त करने से वंचित रह जाती है। इसलिए हमने इंदिरा आईबीएफ का सहारा लिया है। बताया कि अब तक यह सुविधा बड़े महानगरों तक ही सीमित रही है।
सैम हास्पिटल के चेयरमैन डा. एसजी इमाम ने कहा कि सैम हास्पिटल में आधुनिक सुविधाओं के युक्त जहां सभी प्रकार की शल्य चिकित्सा उपलब्ध है। वहीं जनपद चंदौली के लोगों सहित बिहार प्रांत के लोगों के लिए आईबीएफ की सुविधा निःसंतान दम्पत्ति के लिए वरदान से कम नही है। मेरे पिताजी की सोच थी कि कम पैसे में लोगों का सार्थक इलाज किया जाए। उनकी सोच को साकार करते हुए हम जहां लोगों से इलाज के नाम पर कम खर्च ले रहे है। वहीं आईबीएफ में लाखों का वारा न्यारा होता था। वहीं हमारे यहां एक से डेढ़ लाख में आईबीएफ से संबंधित सभी प्रकार की सुविधा प्राप्त होगी। इस मौके यूनिट हेड रिया शर्मा सहित अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित रहे।