Chandauli News: ईंद उल-फितर की नमाज मस्जिदों में शांति तरीके से सकुशल सम्पन्न

रिपोर्ट: सोनू सिंह पूर्वांचल समाचार
चंदौली: जनपद चंदौली सहित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में ईंद उल-फितर का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाई गई। जिले के सभी मस्जिदों में ईद की नमाज सुबह 8 बजे पढ़ी गई, मस्जिदों में ईद की नमाज शांति तरीके से प्रशासन की देख-रेख में सकुशल सम्पन्न हुई। नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईंद उल-फितर की मुबारकाबाद देने का सिलसिला शुरू।

बता दें कि सऊदी में कल रात दिखा था ईंद का चांद, चांद दिखने के बाद आज सोमवार को पूरे भारत मे मनाई जा रही है। जनपद में ईंद का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मुस्लिम समाज के लोगों ने ईंद की नमाज पढ़ी और गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दी। इस दौरान जिले में जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे साथ ही जगह-जगह पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। ईंद का त्योहार को देखते हुए जनपद में प्रशासन हर मस्जिद के बाहर मौजूद रही। प्रशासन द्वारा कई मस्जिदों के आस-पास ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालो पर प्रशासन की पैनी नजर बनी रही।