Ayodhya News: माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

रिपोर्टर : नरेन्द्र कुमार मौर्य पूर्वांचल समाचार
अयोध्या: माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज रानी बाजार में वार्षिक परीक्षाफल वितरण सह प्रतिभा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक माधव प्रसाद पाठक प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार पाठक पौराणिक ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित पुष्पअर्चन तथा सरस्वती वंदना के साथ किया गया।

परीक्षाफल वितरण समारोह में कक्षा नर्सरी से कक्षा नवम के भैया बहनों के बीच परीक्षा पर वितरण किया गया। पुरस्कार योजना में न सिर्फ प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वालों को पुरस्कृत किया गया। सर्वाधिक उपस्थिति, आदर्श छात्र व अन्य सहगामी क्रियाकलाप में अच्छे प्रदर्शन करने वाले को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक माधव प्रसाद पाठक ने कहा कि इस वर्ष जिन बच्चों ने अपना स्थान प्राप्त नही किया उनको निराश होने की जरूरत नही है, बल्कि और अधिक मेहनत करने की जरूरत है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या धर्मेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि विद्यालय निरन्तर प्रगति कर रहा है। इसके लिए अध्यापको की मेहनत रंग ला रही है। अगर इसी तरह अध्यापक मेहनत करते रहे तो आगे चलकर विद्यालय जिले में नाम रोशन करेगा। कार्यक्रम में ज्ञानेंद्र कुमार पाठक, अमित पांडे, उज्जवल पाठक, हरिचंद यादव, सुरेंद्र पांडे, शिवगेश, महेश पांडे, केशव रामपाल, संतोष मिश्रा, संतोष मौर्य, प्रेम प्रकाश पांडे, सत्यनाम यादव, पिंकी, अर्चना, दिव्या,पप्पी शुक्ला, माया वर्मा, अंकिता, सपना, साक्षी, गोल्डी, कोमल विश्वकर्मा, कोमल, रिंकी, प्रीति, खुशी, राहुल पाठक, अखिलेश पाठक, मोहित,आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं एवं छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।