
रिपोर्टर: नरेन्द्र कुमार मौर्य पूर्वांचल समाचार
अयोध्या: कोतवाली अयोध्या क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद युवक को बुरी तरह मार- मार कर किया लहूलुहान पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली अयोध्या में दर्ज हुआ मुकदमा पीड़ित गोविंद यादव की तहरीर पर अपराधी सचिन पाण्डेय (पंडा) पुत्र रमेश पाण्डेय और उसके भाई राजा निवासी चक्र तीर्थ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि वह मणि पर्वत स्थित कस्तूरी पैलेस में काम करता है और महोबरा से कस्तूरी पैलेस वापस आ रहा था तभी घात लगाकर बैठे इन दोनों अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। बताते चलें कि यह दोनों मनबढ़ पंडा है और गाइड का काम करते हैं हालांकि पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली अयोध्या में मुकदमा दर्ज हो गया है और दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने कस्टडी में लेकर है आगे की कार्यवाही कर रही है सूत्रों की माने तो एक हिस्ट्रीशीटर गैंग का मेंबर भी है सचिन गैंग के खिलाफ थाना राम जन्मभूमि में कई अभियोग पंजीकृत है हालांकि इस मामले पर अयोध्या कोतवाल ने बताया है कि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है दोनों ही अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।