Chandauli News: ट्रेन की चपेट में आने से दो युवा खिलाड़ी फुटबॉलरों की मौके पर ही मौत, घटना से परिवार में मचा कोहराम

चंदौली/पीडीडीयू नगर: जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के ताराजीवनपुर में रविवार को हृदयविदारक घटना से लोगों में सनसनी फ़ैल गई। दो युवक बाइक पर सवार होकर बंद रेलवे फाटक पार कर रहे थे। इसी दौरान मेमो ट्रेन की चपेट में आने से दो युवा खिलाड़ी फुटबॉलरों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवकों की बाइक ट्रेन के इंजन में फंसकर कुछ किलोमीटर दूर सहरोई गांव के पास तक चली गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे आरपीएफ व चौकी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

बताते चलें कि चकिया के अरारी गांव निवासी प्रमोद पासवान 24 वर्ष अपने मामा के घर दयालपुर में रहता था। वह फुटबॉल का अच्छा खिलाड़ी था और तारापुर के पास खेल मैदान में प्रतिदिन फुटबॉल खेलने जाता था। रविवार की सुबह ताराजीवनपुर निवासी अपने फुटबॉलर दोस्त आकाश यादव 22 वर्ष पुत्र मुनिलाल यादव के साथ बाइक से प्रैक्टिस के लिए जा रहा था। इसी दौरान तारापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बंद फाटक पार करते समय दोनों मेमो ट्रेन की चपेट में आ गए मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

वही बाइक ट्रेन के इंजन में फंसकर कुछ किलोमीटर दूर सहरोही गांव तक चली गई। घटना की जानकारी होते ही परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। सूचना के बाद आरपीएफ और चौकी पुलिस भी पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई में जुट गई। दो युवा खिलाड़ियों की मौत से न सिर्फ परिजन बल्कि ग्रामीण भी काफी आहत नजर आए। लोगों ने बताया कि युवक कान में ईयरफोन लगाए हैं थे। इससे ट्रेन की आवाज नहीं सुन सके। होनी प्रबल होती है किसी को क्या पता था कि जिन घरों में मई माह में शहनाई बजेगी। आज उस घर में मातम छा गया। जरा सी लापरवाही दो युवाओं को जान देकर चुकानी पड़ी।
बताते चलें कि रविवार की सुबह तक सबकुछ ठीक था। दो युवा खिलाड़ी प्रमोद पासवान व आकाश यादव रोज की तरह फुटबाल की प्रैक्टिस करने घर से निकले। इस बात से बेपरवाह और अंजान कि यह उनका आखिरी सफर है। जरा सी लापरवाही और परिवार को ताउम्र नहीं भूलने वाला गम देकर चला गया। कान में ईयरफोन लगे होने के कारण ट्रेन की आवाज और हार्न दोनों युवा नहीं सुन सके। प्रमोद की मई में शादी थी जबकि आकाश की बहन की शादी भी एक माह बाद होने वाली थी। जिन घरों में शहनाई की आवाज गूंजने वाली थी। अब वहां मौत का मातम सुनाई दे रहा है। ताराजीवनपुर निवासी मुनिलाल का पुत्र आकाश यादव व चकिया क्षेत्र के अरारी गांव निवासी सुदर्शन पासवान का पुत्र प्रमोद फुटबाल के अच्छे खिलाड़ी थे। दोनों सेना भर्ती की तैयारी भी कर रहे थे। इसलिए परिवार के लोगों को पूरा भरोसा था कि दोनों अपनी मंजिल को पा लेंगे।

लेकिन सांसों की डोर टूटी तो परिवारवालों का सपना भी चूर-चूर हो गया। तारापुर रेलवे फाटक पार करते समय मेमो ट्रेन की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों ने कान में ईयरफोन लगा रखा था। इससे ट्रेन की आवाज नहीं सुन सके। यही नहीं गेटमैन भी चिल्लाकर आगाह करता रह गया। दोनों ट्रेन में फंसकर तकरीबन पांच सौ मीटर तक घिसटते चले गए। बहरहाल युवकों की जिंदगानी अब कहानी बनकर रह गई है। घटना के दोनों गांव में मातम पसरा हुआ है। वही परिजनों की करूण क्रंदन से सभी की आंखें नम हो गई है।