Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2 Image 2 Image 2
अयोध्या

Ayodhya News: सोहावल तहसील में क्लर्क के पद पर तैनात शिवम की सड़क हादसे में मौत, एसडीएम सोहावल के खिलाफ गुस्से में धरने पर बैठे परिजन

रिपोर्टर: नरेन्द्र कुमार मौर्य पूर्वांचल समाचार

अयोध्या: अयोध्या में शनिवार रात 21 साल के शिवम यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई। शिवम सोहावल तहसील में क्लर्क के पद पर तैनात था। परिजनों ने एसडीएम अभिषेक सिंह पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। शिवम के मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जिला अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन हाय हाय, “एसडीएम सोहावल मुर्दाबाद” के नारे लगाए। परिजनों ने आरोप लगाया कि एसडीएम अभिषेक सिंह ने शिवम यादव को लगातार प्रताड़ित किया और हाल ही में उसका सिर मुंडवा कर बेइज्जत किया। इसके बाद से शिवम डिप्रेशन में चल रहा था। शनिवार को घरवालों ने सीआरपीएफ कमांडेंट सुनील दुबे से मुलाकात की थी। उनसे भी न्याय की गुहार लगाई थी। इसी मानसिक दबाव के चलते उसकी जान चली गई।

बताते चलें कि मौके पर सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व विधायक तेज नारायण पाण्डेय “पवन पाण्डेय” भी पहुंचे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रही, जबकि प्रदर्शनकारी एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। प्रशासन हालात को संभालने में जुटा रहा। परिजनों का कहना है कि शनिवार को एसडीएम ने शिवम को काफी देर से छोड़ा गया था, तभी रास्ते में उसके साथ हादसा हुआ और रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

एसडीएम पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों और गांव के लोगों ने जिला अस्पताल के सामने रामपथ पर शव रखकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। सुबह 3 बजे तक प्रदर्शन चला। इसके बाद डीएम मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाया। तब जाकर लोग शांत हुए।रविवार दोपहर डीएम चंद्र विजय सिंह ने एसडीएम सोहावल अभिषेक सिंह को हटा दिया। उन्हें एसडीएम न्यायिक बीकापुर बनाया है। मिल्कीपुर एसडीएम रहे राजीव रतन सिंह को एसडीएम सोहावल की जिम्मेदारी दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page