Chandauli News: प्रकाश वाटिका में होली मिलन समारोह पर जमकर उड़े रंग अबीर व गुलाल

रिपोर्टर: रवीश वर्मा पूर्वांचल समाचार
चंदौली/पीडीडीयू नगर: सुजाबद पड़ाव पर स्थित प्रकाश वाटिका में होली मिलन समारोह का आयोजन दिन गुरूवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को रंग अबीर व गुलाल लगाकर होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी साथ ही होली गीत पर जमकर ठुमके लगाए।

आयोजक व अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव उर्फ रिंकू ने कहा कि होली भारतीय संस्कृति में आपसी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक मानी जाती है। इस पर्व पर एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशियां मनाना चाहिए हैं। यह त्योहार सामाजिक समरसता का प्रतीक है। माना जाता है कि होली के दिन पुरानी कटुता भुलाकर दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं। असत्य पर सत्य की जीत का पर्व होली सभी लोगों के जीवन में खुशियां लेकर आए।
इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर जमकर होली खेली। वहीं इस प्रस्तुति, लोकगीत व नृत्य से कार्यक्रमों से प्रकाश वाटिका में होलीमय का माहौल हो गया। आयोजन सिमित के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव उर्फ रिंकू श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम हर साल लोगों को जोडने और आपसी पेम बढाने के उद्देश्य से किया जाता है।