Chandauli News: बेलगाम हुए जलीलपुर चौकीइंचार्ज पत्रकार के साथ किया अभद्रता व मारपीट, कप्तान से मिलकर पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल ने की शिकायत

चन्दौली कप्तान आदित्य लांग्हे ने पत्रकार के साथ की गई अभद्रता व मारपीट पर निष्पक्ष जांच का दिया आदेश, कहा दोषी पाये जाने पर चौकीइंचार्ज पर होगी सख्त कार्यवाही
चंदौली/पीडीडीयू नगर: सुर्खियों में रहने वाले मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर चौकीइंचार्ज अभिषेक शुक्ला जिन्हें पत्रकार द्वारा होली के दिन मारपीट की सूचना दिए जाने पर पत्रकार को ही पड़ गया भारी, पत्रकार मनीष रावत द्वारा मारपीट की सूचना पड़ाव जलीलपुर चौकीइंचार्ज अभिषेक शुक्ला को दिए जाने के बाद चौकी पर पहुंचे पत्रकार के साथ चौकीइंचार्ज अभिषेक शुक्ला ने सिपाहियों के साथ की मारपीट, साथ ही पत्रकार को जाती सूचक गालियां दी और चालान कर दिया।
बताते चलें कि मामला मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर चौकी क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट की सूचना पत्रकार को मिलने पर पत्रकार मनीष रावत ने चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला से कहा कि आपके इलाके में मारपीट हो गई आप समय से पहुँचते भी नही है। पत्रकार मनीष रावत ने यह बात सीओ से फोन पर बताते हुए चौकी पर पहुंच गयें। जहां चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला पत्रकार से खार खाये बैठे थें। पत्रकार मनीष रावत के चौकी पहुँचते ही चौकी इंचार्ज ने कमरे में खींचते हुए जाती सूचक और भद्दी गालियां देते हुये सिपाहियों के साथ थप्पड़ की बरसात कर दी। बाद में मुगलसराय कोतवाली में देर तक बिठाए रखा। और फिर शांतिभंग में चालान कर दिया।
उक्त मामले में बुधवार को पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल चन्दौली कप्तान आदित्य लांग़घे से मुलाकात कर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला के करतूत को अवगत कराया और पत्र देकर न्याय की मांग किया। कप्तान ने इस मामले की जांच सीओ से कराकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में पत्रकार अशोक श्रीवास्तव, कृष्णा सिंह, विनय मौर्या, विकास बाला, बजरंग बली तिवारी, अशोक जायसवाल संग अन्य पत्रकार मौजूद रहें।