Chandauli News: मुगलसराय नेशनल हाईवे 19 पर बाइक सवार कर्मचारी से पांच पुलिसकर्मियों द्वारा 15250 रूपए लूट का गंभीर आरोप

चंदौली जिले में नहीं रहा पुलिस अधीक्षक का खौफ, आखिर ये चंदौली की ही लुटेरी गैंग पुलिस है या दूसरा कोई और नया गैंग जो ऐसे बड़े घटनाओं को दे रहा अंजाम
पीडीडीयू नगर: अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे 19 पर बाइक सवार से पांच पुलिसकर्मियों द्वारा लूट का गंभीर आरोप, मिर्जापुर के शेरपुर निवासी अजित निषाद ने 5 पुलिसकर्मियों पर 15 हजार 250 रूपये धमका कर छीनने का आरोप लगाया। अजित निषाद मुगलसराय में होलसेल प्रतिष्ठान में मार्केटिंग का काम करता है। घटना शाम के लगभग 7 की है, जब वह अपनी सैलरी 15,250 रूपए लेकर घर जा रहा था। तभी गोधना चौराहे नेशनल हाईवे 19 सर्विस लेन पर मेटिस हॉस्पिटल के समीप व्हाइट कलर जिप्सी (सूमो) के साथ पांच पुलिसकर्मी खड़े थे। पुलिसकर्मियों ने अजित निषाद को रोका और गाड़ी के कागजात मांगे।
अजित निषाद ने बताया कि कागजात नहीं होने पर पुलिसकर्मियों ने मोबाइल छीन ओर गाड़ी छीन लिया और गाड़ी में पर्दा गिराकर पीछे बैठा लिया। पुलिसकर्मियों ने लगभग तीन किलोमीटर दूर सुनसान जगह हाइवे पर ले गए। वहां उन्होंने चार घंटे तक गाड़ी में ही बैठाकर पूछताछ की और मुझे चरस गांजा के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने मेरे जेब से पूरी तनख्वाह छीन ली और रात के लगभग साढ़े बारह बजे गाड़ी से हाइवे पर नीचे उतारकर फरार हो गए।
पीड़ित ने तत्काल इस घटना की सूचना डायल 112 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास का जायजा लिया जिसके बाद अलीनगर थाने में शिकायत करने को कहा। पीड़ित अजित निषाद अगले दिन अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचा, तो पुलिस ने उसकी शिकायत लेने से मना कर दिया। मजबूरन पीड़ित को एसपी कार्यालय जाना पड़ा, जहां उसने न्याय की गुहार लगाई। अब देखना है कि चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे इस अपहरण ओर लूट की इस बड़ी घटना पर क्या कार्यवाही करते हैं। मुगलसराय सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि इस मामले में गोधना चौराहा नेशनल हाइवे 19 पर लगे कैमरों से उस गाड़ी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। अब सवाल उठता है आखिर ये चंदौली की लुटेरी गैंग पुलिस है या दूसरा कोई और नया लूट गैंग जो ऐसे बड़े घटनाओं को अंजाम दे रहा है।