Chandauli News: मेडिकल ऐसासिएशन अध्यक्ष के दुकान पर दबंगों ने मारपीट कर किया घायल, व्यापारियों में आक्रोश

चंदौली पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद भी व्यापारियों की सुरक्षा राम भरोसे
चंदौली: पुलिस की उदासीनता से जनपद सहित नगर के व्यापारियों के साथ आए दिन दबंग किस्म के लोगों द्वारा मारपीट व तोड़फोड़ की घटनाएं हो रही है। शिकायत के बाद भी पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे नगर के व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
बताते चलें कि गुरूवार को सकलडीहा रोड स्थित शिवम मेडिकल हाल के मालिक व मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद यादव की दुकान पर किसी बात को लेकर दबंगों ने मारपीट की साथ ही दुकान में भी जमकर तोड़फोड़ किया। मारपीट में अध्यक्ष अरविंद यादव को गंभीर चोट आई, पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंचे पुलिस ने जांच पड़ताल कर घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई। मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष पर हुए हमले को लेकर दवा व्यवसाईयों में रोष व्याप्त है।
दवा व्यापारियों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बताते चलें कि नगर पंचायत के बाजार में आए दिन दबंग किस्म के लोग व्यापारियों के साथ मारपीट व बदसलूकी करते है। विगत कुछ माह पूर्व भी नगर पंचायत के वार्ड नं 14 निवासी अजय अग्रहरि की दुकान पर दबंगों ने मारपीट के साथ ही दुकान में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था। शिकायत के बाद भी ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नही किए जाने से दबंगों का हौशला बुलंद है। आए दिन व्यापारियों के साथ मारपीट की घटना हो रही है।पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे लगातार बैठकों में व्यापारियों की सुरक्षा का भरोसा दे रहे है। इसके बाद भी इन घटनाओं पर रोक नही लग रहा है। इस संबंध में सदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह से वार्ता की कोशिश की गई लेकिन बात नही हो सकी। व्यापारियों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस अधीक्षक से की है।
