Ayodhya News: अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी का निधन, रामनगरी में मठ-मंदिरों शोक की लहर

रिपोर्टर: नरेन्द्र कुमार मौर्य पूर्वांचल समाचार
अयोध्या धाम: अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी व प्रेम, वात्सल्य और सद्भावना के प्रतीक आचार्य सत्येंद्र दास का निधन पर अयोध्या में शोक की लहर, आचार्य का 87 वर्ष की आयु में बुधवार को निधन हो गया। उन्हें ब्रेन हेमरेज के बाद लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन से अयोध्या में शोक की लहर है।
बता दें कि 1993 से कर रहे थे अयोध्या में रामलला की सेवा, भगवान राम व हनुमान जी की सेवा में अपना पूरा जीवन बिता दिया। राम मंदिर ट्रस्ट ने सत्येंद्र दास के निधन पर जताया शोक, बुधवार की सुबह निधन की खबर फैलते ही अयोध्या रामनगरी के मठ-मंदिरों में भी शोक की लहर छा गई, बीते दिनों स्वास्थ्य खराब होने के बाद पीजीआई में कराए गए थे आचार्य सत्येंद्र दास भर्ती, लखनऊ पीजीआई में चल रहा था आचार्य सत्येंद्र दास का इलाज, वयो वृद्ध सत्येंद्र दास ने आज सुबह 7:00 बजे लखनऊ पीजीआई में ली अंतिम सांस, राम मंदिर ट्रस्ट ने आचार्य सत्येंद्र दास के निधन की किया पुष्टि। मुख्य पुजारी के शिष्य व रामलला के सहायक पुजारी प्रदीप दास ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर अयोध्या पहुंच गया है। जो गुरूवार को दोपहर 12 बजे उन्हें सरयू नदी में जल समाधि दी जाएगी।