Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2 Image 2 Image 2
स्वास्थ

Chandauli News: सूर्या हास्पिटल चंदौली में 9 फरवरी को होगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

चंदौली। मुख्यालय स्थित सूर्या हॉस्पिटल, जीटी रोड चंदौली में डा. गौतम त्रिपाठी MBBS, MS(Ortho) Trauma Center, IMS BHU द्वारा स्थापित सूर्या हास्पिटल में 9 फरवरी दिन रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में आस-पास के मरीजों का निःशुल्क जांच व चिकित्सा की जाएगी।

डॉ गौतम त्रिपाठी “MBBS, MS(Ortho)” ने बताया कि सूर्या हॉस्पिटल में सभी प्रकार की सुविधाए उपलब्ध है। इस शिविर के माध्यम से महिलाओं व पुरूषों की सभी प्रकार की जांच निःशुल्क कराया जाएगा। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में गायनी स्पेशलिस्ट डॉ यशी त्रिपाठी “MBBS, MS Obs & Gynae” स्त्री प्रसुति एवं बांझपन रोग, महिलाओं के गर्भावस्था एवं जटिल रोगों का निःशुल्क इलाज करेंगी वहीं डॉ जन्मेजय “MBBS, MS General & Laparoscopy Surgeon” पेट से जुड़ी समस्या अपेंडिक्स, गॉलब्लैडर में सूजन और संक्रमण और पित्ताशय की पथरी का निःशुल्क इलाज का फायदा उठाया सकता है।

बताते चलें कि सूर्या हॉस्पिटल जीटी रोड चंदौली के डा. गौतम त्रिपाठी ने बताया कि 9 फरवरी दिन रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बोन मिनरल डेंसिटी जांच, एनीमिया की जांच, खून की निःशुल्क जांच की जाएगी व 200 रूपए में प्लास्टर, 40% डिस्काउंट पर एक्स-रे व 40% डिस्काउंट पर दवाएं भी दी जाएंगी साथ ही अत्याधुनिक तमाम सुविधाओं के साथ इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page