Chandauli News: विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिलने से परिवार में मचा हड़कंप, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा

चंदौली: सदर थाना क्षेत्र के बिसौरी गांव में दिन गुरूवार की रात 32 वर्षीय विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद आनन-फानन में परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव निवासी जगजीवन की पत्नी संगीता देवी 32 वर्ष प्रतिदिन की भांति घर का काम निपटाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। रात में उसने किसी कारण वश फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सुबह परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो घर में मातम छा गया। परिजनों ने जल्दबाजी में बिना किसी को बताए शव का अंतिम संस्कार करने की कोशिश में जूट गए। लेकिन स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी।
सूचना मिलते ही नवीन मंडी के चौकी प्रभारी रावेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली थी घटना की जांच की जा रही है।