Chandauli News: एडिशनल एसपी के अध्यक्षता में पुलिस लाइन में व्यापारियों की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

चंदौली: एडिशनल एसपी सदर विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को चंदौली पुलिस लाइन के सभागार में व्यापारियों की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने व्यापारियों का नेतृत्व किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में जिले के कई बाजारों में ठगी करने वाला गैंग सक्रिय नजर आ रहा है। गैंग के सदस्य महिलाओं को अपनी बातों में लेकर मतीफेर दे रहे है। तत्पश्चात उनके पैसे और स्वर्ण आभूषण लेकर गायब हो जा रहे है।
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाए। कहा कि जनपद के बाजारों में सादे भेष में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। रात को चोरी करने वाले गैंग को पकड़ने के लिए सभी बाजारों में पुलिस की पेट्रोलिंग और गस्त बढ़ाई जाए। ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके। श्री अग्रहरि ने कहा कि चंधासी कोयला मंडी में नो एंट्री के कारण व्यापारियों का काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसलिए व्यापारी हितों को देखते हुए नो एंट्री का समय बढ़ाना नितांत आवश्यक है। व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा के मद्देनज़र कैमरे लगाने की आवश्यकता है।
प्रदेश मंत्री व जिला महामंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल ने मुग़लसराय व सकलडीहा के व्यापारियों की समस्याओं को पटल पर रखा। श्री जायसवाल ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को लगने वाले मीना बाजार के कारण पूरे बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। इससे व्यापारियों से वाद विवाद भी हो रहा है। इसलिए प्रशासन से मांग है की इन सभी लोगों को सप्ताहिक हाट लगाने के लिए दामोदर दास पोखरे के पास स्थानांतरित किया जाए। सकलडीहा मे लगने वाले बाजार को दूसरे खाली स्थान पर लगाने की अनुमति दी जाए।
वरिष्ठ जिला महामंत्री राकेश मोदनवाल ने कहा कि बाजारों में शराब के ठेकों पर शाम को अराजक तत्वों का आवागमन काफी बढ़ जाता है। बाजार व सड़कों पर शराब पीकर व्यापारियों को आये दिन गाली गलौज करते है। मांग किया कि मार्च में होने वाले सभी नव सृजित शराब की दुकानों को बाजार से कुछ दूरी पर स्थानांतरण किया जाए। जिला उपाध्यक्ष अशोक केशरी ने कहा की सैदुपुर सहित अन्य बाजारों से कोई भी व्यक्ति यदि गाय व उसके बच्चे को खरीदकर अपने घर लेकर जाता है तो उसे पुलिस के लोग पकड़कर जबरदस्ती परेशान करते है। इस पर तत्काल रोक लगाया जाए।
एडिशनल एसपी ने सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सुरक्षा व सहयोग का पूरा भरोसा दिया। एएसपी ने तत्काल समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित को निर्देश दिया। सभी पदाधिकारियों ने धानापुर के निर्वाचित अध्यक्ष दिनेश रस्तोगी, महामंत्री धनंजय रस्तोगी व नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष सतीश सेठ आका जिला मंत्री सत्यप्रकाश वर्मा आदि पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर गुरदीप सिंह, महमूद आलम, प्रदीप कुमार, कृष्णा सेठ, पंकज प्रसून पाण्डेय, संजीव पाण्डेय, भानु यादव, अशोक गुप्ता, प्रदीप अग्रहरि, रिंकू गुप्ता सतीश गुप्ता, गुलाब साहू, राजीव विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।