Chandauli News: अधिवक्ताओं ने प्रयागराज की घटना पर जताया दुख, हादसे में मृत लोगों को दी श्रद्धांजलि

चंदौली: संयुक्त बार एसोसिएशन की ओर से गुरूवार को बार सभागार में श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने अधिवक्ता स्व. अवधेश पांडेय व प्रयागराज में हुए हादसे में मृत लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की। साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
पूर्व अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि प्रयागराज की घटना काफी दुखद है। ईश्वर परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि लगभग 144 सौ वर्ष बाद महाकुंभ का आयोजन किया गया है। इस दौरान करोड़ों लोग अमृत स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे है। अपील किया कि प्रयागराज महाकुंभ में संयम व सावधानी के साथ जहां जगह मिले वही स्नान करें। पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह ने प्रयागराज में मृत लोगों के प्रति दुख प्रकट किया।
श्री सिंह ने कहा कि ईश्वर सभी मृतक के परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस मौके पर अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह, पंचानन पांडेय, आनन्द सिंह, विद्याचरण सिंह, राजेन्द्र पाठक, पूर्व अध्यक्ष राकेश रत्न तिवारी, राज बहादुर सिंह टिवंकल, शमशुद्दीन, सुल्तान अहमद, मणिशंकर राय, दुष्यंत यादव, रामप्रकाश मौर्य, सदानन्द सिंह, उज्जवल, जयप्रकाश सिंह, हरेन्द्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।