Chandauli News: मौनी अमावस्या पर स्नान की तैयारी पूर्ण, गंगा तट पर लाखों श्रद्धालु स्नान कर बनेंगे पुण्य के भागी

चंदौली: मौनी अमावस्या को लेकर बलुआ घाट स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर तैयारियां पूर्ण हो गई है। मौनी अमावस्या माघ मेला पर्व पर बुधवार को पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर लाखों श्रद्धालु स्नान कर पुण्य के भागी बनेंगे। जिला प्रशासन की ओर से गंगा में एक दायरे में स्नान करने के लिए रस्सा लगा दिया गया है। बलुआ के मैदान सहित मार्ग पर दुकानें सज गई है।
विदित हो कि बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर मौनी अमावस्या (माघ मेला) को लेकर बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर प्रसाशन व गंगा सेवा समिति द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 29 जनवरी की भोर से मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर हजारों की भीड़ जूटेगी। रैन बसेरा कालेजो, सरकारी विद्यालय व रिस्तेदारी में दूर दराज बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड सहित कई जनपदों से आकर लोग मेला से पूर्व ही डेरा डंडा डाल दिए है। गंगा में किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए एक दायरे में स्नान करने के लिए रस्सा लगाया जा चुका है।

गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल, नायब तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद, एडियो पंचायत राकेश दीक्षित, ग्राम पंचायत अधिकारी आनन्द कुमार आदि द्वारा प्राइवेट गोताखोर से रस्सा को चेकिंग किया गया। घाट पर जिला पंचायत द्वारा महिला चेंजिंग रूम, खोया पाया केंद्र, लाइटिंग, रैन बसेरा बनाया गया है। पंचायत विभाग द्वारा अस्थायी शौचालय, स्थायी शौचालय, स्थायी चेंजिंग रूम व घाट की साफ सफाई कराई गई है। वहीं घाट पर मेडिकल कैम्प लगाया है। मेला में मिष्ठान, गुड़हिया, चाट, जलेबी, औरते के श्रृंगार व फल आदि की सैकड़ो दुकानें सज गई है। मौनी अमावस्या को लेकर सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा, इंस्पेक्टर डा. आशीष मिश्रा, गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल द्वारा मानिटरिंग की जा रही है।