Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2 Image 2 Image 2
चंदौली

Chandauli News: आप का रक्तदान किसी के जीवन के लिए है उपहारः सीएमओ

चंदौली: पं. कमलापति जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के परिसर में रेडक्रास सोसायटी व नीमा के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कई लोगों ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर रक्तदान किया। मुख्य अतिथि सीएमओ डा. युगल किशोर राय व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रतन कुमार श्रीवास्तव ने शिविर का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि सीएमओ डा. युगल किशोर राय ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता है। एक यूनिट रक्तदान से तीन जिंदगी बचाई जा सकती है। आप लोगों का रक्तदान किसी के जीवन के लिए उपहार है। इसलिए स्वस्थ्य व्यक्ति रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद करें।

विशिष्ट अतिथि रतन श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान करने से घबराना नही चाहिए। क्योंकि रक्तदान करने से किसी प्रकार की समस्या नही होती है। शरीर को पूरी तरह से फीट रखने के लिए रक्तदान अवश्य करें। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आए दिन लोगोें को रक्त की जरूरत पड़ती रहती है। इसलिए रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों का सहयोग अवश्य करे। इस मौके पर एसके यादव, ओमप्रकाश, आरती शर्मा, अजय सिंह, समाजसेवी अजीत सोनी, अमित सिंह, डा. सुरेश अकेला, संध्या, बृजेश, गोविंद, अजीत सिंह, अनरूद्ध राय आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page