Chandauli News: यथार्थ नर्सिंग कॉलेज की ओर से उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली

चंदौली: यथार्थ नर्सिंग कॉलेज की ओर से शनिवार को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। रैली को सीडीओ एस एन श्रीवास्तव, सीएमओ डा वाई के राय व प्रबंधक धनंजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रकार के नारे लगाते हुए चल रहे थे।
सीडीओ एस एन श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। शहर से लेकर गांव का विकास लगातार प्रगति पर है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आज हमारा उत्तर प्रदेश नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। सीएमओ डॉक्टर वाई के राय ने कहां कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो रही है। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही उच्च इकाइयों व रिसर्च केंद्र को स्थापित कर रहा है। इससे उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने में सुविधा प्राप्त होगी। वहीं छात्र-छात्राओं का भविष्य भी सवार रहा है उत्तर प्रदेश।

प्रबंधक धनंजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। जहां सर्वधर्म व विभिन्न पथ को मानने वाले लोग एक साथ आपस में मिल जुल कर रहते हैं। धार्मिक आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत को सवारते हुए उत्तर प्रदेश प्रगति के पथ पर नियंत्रण आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में एकता और अखंडता कायम कर अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं। इस मौके पर डॉ सुमन सिंह, अमन सिंह, प्रवीण मिश्रा, प्रदीप, धर्मेंद्र सिंह, सोनी चौहान, रिंकू मौर्या, बंदना पाठक, कंचन यादव, नीलम यादव, विजयलक्ष्मी, खुशबू, प्रतीक्षा, मधु सेठ, नाजमीन सहित बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे।