Chandauli News: मिनी महानगर में खाद्य विभाग ने छापेमारी में 25 क्विंटल मिलावटी खोवा को कराया नष्ट
चंदौली: जिला प्रशासन को नित कई दिनों से खोवा मे मिलावट की बार-बार सूचना प्राप्त हो रही थी। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे के आदेश पर सहायक आयुक्त (खाद्य)-II कुलदीप सिंह के निर्देशन में टीम का गठन कर छापा मारा गया। इस दौरान गुरुवार को मिनी महानगर के पुराने बस अड्डे से तीन पिकअप गाड़ी से खोवा बरामद किया गया।
प्रथम दृष्टया उक्त खोवा पाउडर से बना हुआ पाया गया। इसमे चिकनाई के लिये रिफाइंड तेल का प्रयोग किया गया था।आयोडिन टिंचर की दो तीन बूंद खोवा के साथ मिलाने पर खोवे का रंग बैगनी हो गया। जब्त किये गये लावारिस खोवा का वजन लगभग 25 क्विंटल तीनों गाड़ियों समेत था। अनुमानित मूल्य 200 प्रति किलोग्राम के भाव से 05 लाख रुपये है। खोवा के मालिक को बुलाने को कहा गया। परंतु समस्त खोया का कोई भी मालिक मौके पर नहीं मिला तो समस्त 25 क्विंटल मिलावटी खोवा का विनष्टिकरण तालाब मे कराया गया।
सहायक आयुक्त (खाद्य) कुलदीप सिंह ने कहा कि मिलावट खोरी के खिलाफ पूरे जनपद में अभियान चलाया जाएगा। किसी भी कीमत पर मिलावट खोरी मैं संलिप्त लोगों को बक्सा नहीं जाएगा। उन्होंने अपील किया कि मिलावट खोरी की सूचना खाद्य प्रशासन को दें। ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमल निवास त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरबिन्द कुमार एवं सेनेटरी सुपरवाइजर गणपती पाठक आदि शामिल रहे।