Chandauli News: ओटीएस एक मुश्त समाधान योजना का लाभ 15 जनवरी तक
चंदौली: प्रदेश सरकार द्वारा विगत 15 दिसंबर से एक मुश्त समाधान योजना उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए चलाया जा रहा था। योजना के दौरान विद्युत बकायेदारों की सरचार्ज में माफी की जा रही थी। इस दौरान विद्युत विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर कैंप के माध्यम से उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान कर ओटीएस योजना का लाभ दिलाया जा रहा था।
इस संबंध में एसडीओ विवेक मोहन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जनवरी तक एक मुश्त समाधान योजना का लाभ दिलाया जाएगा। विद्युत बकायेदार एक मुश्त समाधान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 15 जनवरी तक विद्युत वितरण उपखंड पहुंचकर अपना पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि 15 जनवरी के बाद बकायेदारों के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा। इसलिए सभी 1 के 15 जनवरी तक इस योजना का लाभ प्राप्त कर होने वाली परेशानी से बचें। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया कि अपने विद्युत बकाया को किस्तों में जमा करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से संपर्क कर पंजीकरण करा कर योजना का लाभ उठाएं।