Chandauli News: पेड़ से लटकता मिला वृद्ध का शव, नहीं हो पाई मृतक की पहचान
चंदौली: वृद्ध का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकता हुआ मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के बसंतु की मड़ई गांव में बुधवार की सुबह आम के पेड़ से लटकता हुआ शव मिला। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई घटना स्थल पर काफी संख्या में भीड़ इकठ्ठा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर मृतक की पहचान कराई गई, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगले कार्यवाही में जुट गई।
बताते चलें कि सुबह-सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने जब आम के पेड़ से लटकता हुआ वृद्ध का शव देखा तो हैरान रह गए। घटना की खबर तेजी से गांव में फैल गई जिससे आस-पास के लोग मौके पर काफी संख्या में इकट्ठा हो गए ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी अलीनगर थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पेड़ से नीचे उतार कर आसपास के लोगों से पहचान कराने की कोशिश की गई। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। अलीनगर थाना प्रभारी बिनोद मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है साथ ही इस घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह पता चल पाएगा।