Chandauli News: पति ने पत्नी के प्रेमी को अवैध संबंधों को लेकर की थी हत्या, पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में घटना का किया खुलासा
चंदौली: विगत दिनों चहानिया विकासखंड के बंशीपुर नहर पुलिया के समय युवक की हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ था। बरामद शव की पहचान मुन्ना यादव के रूप में हुई थी। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात हत्यारो की तलाश में जुट गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हत्या अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उक्त युवक की हत्या प्रेम प्रपंच को लेकर की गई थी।
इसका खुलासा गुरुवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में किया। एसपी ने बताया कि विगत दिनों बंशीपुर नहर पुलिया के समीप एक युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन में जुट गई। इसी दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सुरतापुर काली मंदिर के पास मौजूद संदिग्ध व्यक्ति राकेश सिंह यादव उर्फ बल्ली पुत्र रामपती यादव निवासी देवरापुर को गिरफ्तार किया।
पूछताछ करने पर बताया कि मृतक मुन्ना यादव को मैनै करीब एक–डेढ़ माह पहले आधी रात को अपनी पत्नी के साथ मेरे ही घर के उपर वाले कमरे में आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया था। उसके बाद मैने अपनी पत्नी व मुन्ना यादव को कई बार समझाया था। तब से मैनें अपनी पत्नी पर नजर रखना शुरू कर दिया। कुछ दिन ठीक रहा किन्तु बाद में किसी न किसी बहानें मुन्ना यादव और मेरी पत्नी के बीच सम्बन्ध बनाने की जानकारी मुझे मिल रही थी। मेरी पत्नी व मुन्ना यादव की इस कुकृत्य से समाज में मेरी व मेरे परिवार की बदनामी हो रही थी। बताया कि इसी बीच मुन्ना यादव की पत्नी पूजा को चहनियाँ के एक अस्पताल में लड़की पैदा हुई है।
बताया कि मैनें मुन्ना को हमेशा के लिए हटानें की ठान ली थी। यह सही अवसर जानकर मैनें मुन्ना से मिलकर बातचीत कर उसे पिता बननें की बधाई देते हुए सारे मामले खत्म करनें की बात कही और बेटी के जन्म पर खानें पीनें की पार्टी करनें एंव छह हजार देने के बहानें मुन्ना यादव को विगत 16 दिसंबर को अपनी दुकान सत्यम गारमेण्ट्स सकलडीहा पर बुलाया। उसके आनें के पहले ही शाम को मैनें अलीनगर तिराहा सकलडीहा से एक तेज धार वाली सफेद रंग की चाकू खरीदकर अपनी मोटर साइकिल की डिग्गी में रख लिया था। शाम करीब छह बजे मुन्ना यादव मेरी दुकान पर पहुंचा। लगभग 6.30 बजे तक अपनी कपड़ों की दुकान बन्द करके मुन्ना और मैं अपनी अपनी मोटर साइकिल से पपौरा होते हुए अमिलाई माइनर नहर से मुड़ कर महगाँव शराब ठेका पर गये। जहाँ हम दोनों नें अग्रेजी शराब व गिलास आदि लेकर बंशीपुर नहर पुलिया पर चले गये।
बता दें कि योजना के मुताबिक मुन्ना यादव के पैग में ज्यादा शराब एवं अपनें पैग में नाम मात्र का शराब डालकर पीता पिलाता रहा और मोटर साइकिल की डिग्गी से पूर्व से रखा हुआ धारदार नया चाकू निकालकर अत्यधिक नशे में मदमस्त मुन्ना के पेट में कई बार चाकू घोपा और गले को कई बार काटा ज्यादा जोर लगानें से मेरा चाकू की मुठिया टूट गई। जब यह विश्वास कर लिया कि अब मुन्ना यादव मर ही जाएगा। तत्पश्चात अपनी बाइक से स्प्लेण्डर से घर चला गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त राकेश सिंह यादव उर्फ बल्ली पुत्र रामपती यादव निवासी देवरापुर थाना सकलडीहा को जेल भेज अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक डा. आशीष कुमार मिश्र, रमेश यादव, जमीलुद्दीन खान, अनिल कुमार यादव चौकी प्रभारी कैलावर, चंदन शाह, शिशिर यादव, कौशिल्या देवी आदि शामिल रही।