Chandauli News: गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं चढ़दीकला सेवा संस्था ने दिव्यांग बच्चों को बांटे गर्म कपड़े
पीडीडीयू नगर: मुगलसराय स्थित गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं चढ़दीकला सेवा संस्था की टीम द्वारा आज सोमवार को अलीनगर स्थित आलूमिल के समीप दिव्यांग बच्चों के स्कूल सम्मान विशेष विद्यालय के शिक्षा रत्न बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। वितरण के दौरान शिक्षा रत बच्चे जो बोलने में असमर्थ थे जिन्हें शिक्षकों द्वारा इतना टैलेंटेड बनाया गया था कि वह अपनी जिंदगी सुचारू रूप से जी सकते हैं। वहीं कुछ ऐसे बच्चे थे जो टीचरों द्वारा सिखाया गया विशेष योग्यता को बच्चों ने अपने प्रतिभा के रूप में प्रस्तुत किया।
बता दें कि संस्था व स्कूल की मैडम पुष्पा मैडम द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया। वहीं संस्था ने आश्वासन दिया कि कभी भी संस्था कुछ भी कार्य करती है तो यह स्कूल को अपने साथ लेकर चलेगी करीब स्कूल में 138 बच्चे जो दिव्यांग है जो अपनी जिंदगी अच्छे से नहीं जी पा रहे हैं वहीं स्कूल के टीचरों द्वारा इतना प्यार दुलार मिलता है कि आज सभी बच्चों के चेहरे पर एक अलग रौनक नजर आ रही थी। वहीं संस्था द्वारा वितरण किया गया स्वेटर संस्था के सभी वालंटियर ने स्कूल के सभी टीचरों का धन्यवाद किया और आगे फिर कोई सेवा करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर चढ़दीकला सेवा संस्था के अध्यक्ष सरदार कमलदीप सिंह जी ने भी बताया कि यह जो दिव्यांग बच्चे हैं, उन्हें आगे भी हमारी संस्था द्वारा इनका पूरा सहयोग किया जाएगा। वहीं संस्था के सचिव मनमीत सिंह राजन और संस्था के ऑल वालंटियर सुखविंदर सिंह, हैप्पी सिंह, संदीप सिंह, मोंटी सिंह, मनीष सिंह, सुरजीत सिंह, बलबीर सिंह, लकी सिंह, हरदीप सिंह लकी, रोहित सचदेवा, सुरजीत सिंह, राजा सिंह, सरफराज मौजूद रहे।