Chandauli News: चित्रांकन प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से प्रियंका एवं कशिश ने पाया पहला स्थान
पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के अलीनगर स्थित सम्मान विशेष विद्यालय में विश्व दिव्यांगता सप्ताह मनाया जा रहा है आज बुधवार दूसरे दिन चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्रियंका कुमारी एवं कशिश कुमारी ने प्राप्त किया। वही द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से जावेद एवं अमन कुमार ने एवं तृतीय स्थान संयुक्त रूप से संजू कुमारी व रेशमा परवीन ने प्राप्त किया।
कोर्स समन्वयक पुष्पा कुशवाहा ने बताया कि चित्रांकन का थीम दिव्यांग बच्चों के अधिकार उनके संरक्षण पर रहा जिसमें प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने अपने कलाकृति को कागज और पेंसिल के माध्यम से अपनी कला कृति को उकेर कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। आज कार्यक्रम में रीमा सिंह, सपना, धनेश, रोशन, संध्या पाल नूर हसन, प्रिया नेहा, सुशीला, संजू कुमारी, आकांक्षा जायसवाल, ऋचा, संजय, कशिश, जावेद अंसारी, राजा गोस्वामी, खुशी यादव, अमन कुमार, सना परवीन, रेशमा परवीन, प्रियंका कुमारी, पूजा कुमारी इत्यादि उपस्थित रहे।