Chandauli: लेनदेन को लेकर दुकानदार के साथ की गई मारपीट मामले में पुलिस ने आरोपी युवकों को पकड़ दी हिदायत
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
चंदौली: विगत दिनों नगर पंचायत स्थित युवा व्यापारी अजय कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान मनोज वस्त्रालय पर तथा कथित अवांछनीय तत्वों द्वारा लेनदेन को लेकर दुकानदार के साथ मारपीट की थी। साथ ही दुकान में भी तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था जिससे मनमढ़ युवकों द्वारा की गई घटना से नगर के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त रहा।
घटना को लेकर उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष पवन सेठ ने पुलिस प्रशासन से अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। जिस पर मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा आरोपी युवको को पकड़कर थाने लाया गया। इस दौरान नगर अध्यक्ष पवन सेठ के नेतृत्व में पीड़ित व्यापारी के साथ अन्य कई व्यापारी भी सदर कोतवाली पहुंचे। नगर अध्यक्ष पवन सेठ ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस पर आरोपियों द्वारा अपनी गलती स्वीकार करने के पश्चात थाना परिसर में लिखित समझौता हो गया। साथ ही आरोपियों ने नुकसान की भरपाई करने की बात कही।
नगर अध्यक्ष पवन सेठ ने कहा कि व्यापारियों के हित में कार्य करना हमारी प्राथमिकता रही है। व्यापारियों के साथ किसी प्रकार की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित सभी व्यापारियों सहित प्रभारी निरीक्षक के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। पीड़ित व्यापारी अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि हम लोग अपना शांति पूर्वक व्यापार करना चाहते हैं। पुलिस प्रशासन पर हम लोगों को पूरी निष्ठा और विश्वास है। इस मौके पर समाजसेवी शिव शंकर अग्रहरी उर्फ पप्पू, अशोक जायसवाल, अर्जुन अग्रहरि, सतीश अग्रहरि, संदीप अग्रहरि, किशन मोदनवाल, शिव शंकर अग्रहरी बिज्जू, अशोक केसरी, एडवोकेट नागेंद्र सिंह, संजय अग्रहरी, मनोज जायसवाल सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।