Chandauli News: मन बढ़ युवकों ने लेनदेन को लेकर दुकानदार के साथ की मारपीट

रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
चंदौली: एक तरफ पुलिस अधीक्षक जनपद में कानून व्यवस्था वह व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया है। वहीं दूसरी तरफ आए दिन जनपद सहित नगर के व्यापारियों के साथ दबंग किस्म के लोगों द्वारा आए दिन मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। बुधवार को नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 गांधीनगर स्थित मनोज गारमेंट्स की दुकान पर मन बढ़ युवकों ने लेनदेन को लेकर दुकानदार के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं दुकान में तोड़फोड़ की भी घटना को अंजाम दिया। इससे नगर के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।

पीड़ित दुकानदार अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मेरे दुकान पर कुछ युवक वस्त्र खरीदने आए थे। बिना पैसा दिए वस्त्र लेकर जा रहे थे। इस पर मैंने मना किया। कहां की पैसा देकर सामान ले जाएं। इसी बात को लेकर उक्त युवकों द्वारा दुकान में तोड़फोड़ के साथ ही दुकानदार को भी मारा पीटा गया। इससे दुकान दार के हाथ में चोट लग गया है। घटना की सूचना पीड़ित दुकानदार ने पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंचे राजेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक ने जांच पड़ताल कर दोषी युवको के खिलाफ कार्यवाही की बात कही।
इस संबंध में उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने जिला प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उक्त युवक बसारिकपुर के निवासी थे। घटनास्थल पर पहुंचे नगर अध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पवन सेठ ने आरोपी अमन यादव व संजय यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में शामिल है। पुलिस प्रशासन दोषियों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।