Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2
चंदौली

Chandauli News: डीएम ने की 50 लाख से अधिक कार्य योजनाओं की समीक्षा बैठक

रिपोर्ट: गणेश गुप्ता

चंदौली: जनपद में निर्माणाधीन पचास लाख से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बाबा कीनाराम आश्रम रामगढ़ में चल रहे कार्यों के बारे में पूछताछ की।

पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी ने बताया कि शासन द्वारा क्वेरी लगाई गई है जिसका जवाब दे दिया गया है। शासन की सहमति के बाद कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा। पशुपालन विभाग के अंतर्गत नौगढ़ के चकरघट्टा में निर्माणाधीन पशुचिकित्सालय के अद्यतन प्रगति के बारे में पूछताछ की। इस पर बताया गया कि 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। सिर्फ फिनिशिंग का कार्य शेष है। जिलाधिकारी ने शेष कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए हैंडओवर की कार्यवाही कराने के निर्देश दिया। साथ ही जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन मत्स्य मंडी के कार्य को फरवरी तक पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा कराए जा रहे कार्य कस्तूरबा गांधी विद्यालय (धानापुर), व्यावसायिक शिक्षण संस्थान आईटीआई (रेवसा) एवं स्वास्थ्य विभाग के ट्रामा सेंटर का कार्य तेजी से कराए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने सिंचाई विभाग (लघुडाल), नौगढ़ बांध का पुनरोद्धार, चंद्रप्रभा का पुनरोद्धार एवं सैयदराजा में निर्माणाधीन शहीद स्मारक आदि के कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की। उन्होंने कुछ विभागों द्वारा विभिन्न पैरामीटर पर अच्छा कार्य न किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताया। डीएम ने अधिशासी अभियंता जल निगम, उपयुक्त स्वतः रोजगार, पर्यटन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों पर गहरा रोष प्रकट किया। उन्हें अपने परफॉर्मेंस में तेजी से सुधार लाने की नसीहत दी। इस मौके पर सीडीओ एसएन श्रीवास्तव, सीएमओ डा. वाईके राय, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page