Chandauli News: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 65 वर्षीय बाइक सवार बुजुर्ग की मौत, बाइक पर सवार पुत्र गंभीर रूप से घायल
पीडीडीयू नगर: अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पचफेड़वा के समीप NH19 पर सोमवार लगभग 12 बजे के करीब एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 65 वर्षिय बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर उनके साथ आ रहे पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल नगर के कैलाशपुरी निवासी 65 वर्षीय खाजा चौहान अपने पुत्र गोपी चौहान के साथ चंदौली से बाइक से आ रहा थे। जैसे ही वह पचफेड़वा के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में अनियंत्रित होकर बाइक सहित पिता और पुत्र गिरे जिसमें पिता खाजा चौहान की मौके पर ही मौत हो गई वही उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के पश्चात ट्रक व चालक को भी हिरासत में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं गंभीर रूप से चोटिल युवक गोपी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक बिनोद कुमार मिश्रा ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।