Chandauli News: कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली पर स्नान करने गई दो युवतियों की पोखरी में डूबने से हुई मौत
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
चंदौली। मुख्यालय स्थित जसुरी गांव के समीप इंडियन गैस एजेंसी के पास में स्थित पोखरी पर शुक्रवार की प्रातः काल कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली दो बहने स्नान करने गई। जसुरी गांव निवासी खुशी और खुशबू नामक दोनों बहनों की डूबने से मौके पर ही मौत गई। घटना की जानकारी पर गांव में कोहराम मच गया। घटना के बाद ग्रामीणों की काफी संख्या में भीड़ इकठ्ठा हो गया। सूचना पर सीओ सदर राजेश कुमार राय व प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को पोखरे से बाहर निकलवाकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गए।
बताते चलें कि जसुरी गांव में जसुरी इंडियन गैस एजेंसी के समीप एक छोटा सा पोखरा है। उक्त पोखरे पर शुक्रवार की प्रातः काल गांव की दोनों बहन कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने गई थी। इसी दौरान गांव निवासी सीआरपीएफ में तैनात संजय पासवान की 18 वर्षीय पुत्री खुशी व उनके भाई बाबूलाल जी की पुत्री लगभग 19 वर्षीय खुशबू जिसकी पोखरे में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों बालिकाओं के शव को बाहर निकाल कर पंचनामा कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। घटना को लेकर पूरे गांव में कोहराम मच गया है। सूचना पर रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों का कहना है कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर जिले में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी। यहां तक की नगर में कार्तिक पूर्णिमा नहान को लेकर किसी भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी नहीं लगाई गई थी। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर पुलिस नहीं रही मुस्तैद जिला प्रशासन की नहीं रही जिले भर में कोई प्लानिंग घटना से परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल।