Chandauli: सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व डाला छठ को लेकर जनपद सहित नगर के बाजार गुलजार
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
चंदौली: सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व डाला छठ को लेकर जनपद सहित नगर के बाजार गुलजार हो गए। जनपद चंदौली के नगर व पंचायत स्थित विभिन्न स्थानों पर डाला छठ को लेकर पूजन सामग्री की दुकान सजाई गई हैं। सूप, दउरा, डलिया, माला फूल, फल सहित अन्य पूजन सामग्री की अस्थाई और दुकाने नगर में लगाई गई है। जहां खरीदारों की भीड़ लगी है।
बताते चले की सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ आगामी मंगलवार से शुरू हो रहा है। बुधवार को माताएं घाट पूजन और खीर खाकर व्रत की शुरुआत करेंगी। गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना करेंगी। वहीं शुक्रवार को भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर पुत्र के लंबी आयु और परिवार के खुशहाली की कामना के साथ पूजन संपन्न होगा। तत्पश्चात माताएं हवन पूजन लोक कल्याण की कामना करेंगी।
महापर्व को लेकर नगर पंचायत में विभिन्न स्थानों पर पूजन सामग्री की दुकाने लगाई गई हैं। सोमवार को नगर पंचायत स्थित दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही। मान्यता है कि सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ करने से परिवार में भगवान सूर्य की सदैव कृपा बनी रहती है। चार दिवसीय महापर्व डाला छठ को लेकर नगर सहित जनपद के बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। वहीं डीजे पर बज रहे छठ मैया के गीत से पूरा वातावरण भक्ति में बना हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस प्रशासन लगातार चक्रमण करते नजर आए।