Chandauli: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से श्री चित्रगुप्त भगवान का अस्त्र- शस्त्र के साथ कमल-दवात कि पूजा की गई
पीडीडीयू नगर: आज दिनांक 03 नवम्बर दिन रविवार उमा-जगत निकेतन सांस्कृतिक नगर भोगवार मुगलसराय में विधि विधान के साथ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से श्री चित्रगुप्त भगवान का अस्त्र-शस्त्र के साथ कमल-दवात कि पूजा महासचिव सुनील श्रीवास्तव के देख-रेख में संपन्न हुई।
श्री चित्रगुप्त भगवान आज के दिन ब्रम्हा जी एक हजार तप करने के वाद उनके शरीर की काया से प्रगट एक हाथ में कलम दुसरे हाथ में दवात तीसरी हाथ में कमल का फूल और चौथे हाथ में तलवार लिये, चित्रगुप्त भगवन ब्रम्हा जी के सामने उपस्थित हुए तब ब्रहमा जी ने कहा हे हमारे शरीर की काय से अवतरित होने वाले भगवान आप कायस्थ हुए और आप का नाम चित्रगुप्त है कृपया आप पृथ्वी लोक मे जाकर श्रृष्टि की रचना करे और पाप- पुण्य का लेखा- जोखा का कार्य करे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति डा० आनन्द श्रीवास्तव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन श्रीवास्तव एवम् राष्टीय सचिव संजय श्रीवास्तव स्वागत करते हुये अध्यक्ष देवेन्द्रनाथ श्रीवास्तव ने बताया पुजन का कार्यक्रम ४० वर्षों से महासचिव सुनील श्रीवास्तव के द्वारा विधि विधान के साथ किया जाता हैं। धन्यवाद करते हुए युवा अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव (सिम्पल) ने कहा ये कार्यक्रम आगे भी इसी तरह होता रहेगा। इस कार्यक्रम में सतीश चन्द्र श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, पी के सक्सेना, आदित्य नारायण श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, बालमुकुंद श्रीवास्तव, आशीश श्रीवास्तव, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, गोल्डी श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव, बिमला श्रीवास्तव, रजनी श्रीवास्तव, महिमा श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, रुचि श्रीवास्तव, आकांक्षा श्रीवास्तव, पत्रकार संदीप निगम उपस्थित रहे।