Chandauli: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने दीपावली पर्व के अवसर पर पुलिस कर्मियों के बच्चों संग त्यौहार मनाया
चन्दौली: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने गुरुवार को दीपावली पर्व के अवसर पर पुलिस कर्मियों के बच्चों संग त्यौहार मनाया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बच्चों में विभिन्न सामग्री का वितरण भी किया। एसपी ने कहा कि सभी लोगों को अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ भी त्योहार मनाना चाहिए। एसपी ने पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के परिवार के बच्चों को मिठाई, फल सहित अन्य उपहार भेंट किया। साथ ही “हैप्पी दिवाली बच्चो” कहते हुए उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप हमारे परिवार का हिस्सा हैं। आपके हर सुख-दुख में हम आपके साथ हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों में आत्मविश्वास बढाने के साथ, समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने व उनके भविष्य के प्रति प्रेरित किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने दीपावली के पर्व पर बच्चों के साथ मिलकर दीप जलाया व लक्ष्मी गणेश की पूजा की। उन्होंने जनपदवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। मिठाई व फल भेंट कर एसपी ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे कीे इस पहल ने बच्चों में अपनापन व आत्मीयता की भावना को मजबूत किया। इस मौके पर एडिशनल एसपी अनिल कुमार यादव, सदर एडिशनल विनय कुमार सिंह, सीओ सदर राजेश कुमार राय, प्रतिसार निरीक्षक रामबिलास यादव आदि मौजूद रहे।