Chandauli: धनतेरस पर्व को लेकर जनपद सहित नगर के बाजार में बढ़ी चहल पहल
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
संवाददाता: पूर्वांचल समाचार
चंदौली: प्रकाश उत्सव का पर्व आगामी गुरुवार को जनपद सहित नगर में उल्लास पूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं मंगलवार को भगवान धन्वंतरि धनतेरस को लेकर नगर सहित जनपद के बाजार गुलजार रहे। बाजार में विभिन्न प्रकार की दुकाने सजाई गई थी। सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी।
बताते चले कि धनतेरस पर्व को लेकर प्रातः काल से ही नगर सहित जनपद के बाजारों में काफी चहल पहल बनी रही। इस दौरान नगर पंचायत स्थित दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही। बाजार में स्वर्ण आभूषण, बर्तन, झाड़ू, पटाखे शाहिद मिट्टी के दीपक वह भगवान की मूर्तियां सजाई गई थी। जहां धनतेरस पर्व के अवसर पर लोग खरीदारी करते नजर आए।
बाजार में खरीदारों की भीड़ से जाम की स्थिति बनी रही। सायं काल मै दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान पर गणेश लक्ष्मी सहित कुबेर की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान दुकानों को आकर्षक विद्युत झालरों व माला फूल से सजाया गया था। देर रात्रि तक नगर के बाजार गुलजार रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी बाजारों में भ्रमण करते रहे। साथ ही अराजक तत्व ऑन व संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रहे थे।