Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2
चंदौली

Chandauli: खड़ी हाईवा में तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर, एक बुजुर्ग महिला की मौत तीन लोग गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट: गणेश गुप्ता

संवाददाता: पूर्वांचल समाचार

पीडीडीयू नगर: वाराणसी की तरफ से बिहार पटना जा रहा कार सवार परिवार अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महेवा गांव के समीप नेशनल हाईवे -19 पर पहले से खड़ी हाइवा वाहन में तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार के परचक्खे उड़ गए। वही घटना मे कार सवार एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची NHAI हेल्पलाइन और अलीनगर थाना पुलिस टीम ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाल नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

स्थानीय लोगों के अनुसार कार सवार वाराणसी की तरफ से बिहार पटना जा रहे थे। घायलों में एक बुजुर्ग महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था। बताते चलें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के महेवा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर पहले से खड़ी हाइवा वाहन में तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर जोरदार टक्टर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के परचक्खे उड़ गए।

घटना में बिहार प्रांत के पटना निवासी एक ही परिवार के सिद्धार्थ राज (33), अभिषेक राज (30), ध्रुव कुमार बौद्धप्रिय ( 65) और उनकी पत्नी सविता मौर्या (62) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची अलीनगर थाना पुलिस और एनएचएआई हेल्पलाइन टीम ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाल नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बुजुर्ग महिला सविता मौर्या की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। तत्काल मिली जानकारी के अनुसार महिला की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस और एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से हाइवे से हटाकर बंद पड़े आवागमन को चालू करा दिया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है। घटना की जानकारी पर परिजनों में हाहाकार मच गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page