Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2
चंदौली

Chandauli: प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, प्रेमिका के परिजनों ने पीटकर किया अधमरा अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत

चंदौली: चहनियां क्षेत्र के फुलवरिया गांव में सोमवार की देर को अपने प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी 18 वर्षीय धीरज कुमार को लड़की के ननिहाल में लोगों ने पीटकर अधमरा कर दिया। ननिहाल के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद पहुंची पुलिस ने युवक को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहा हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में प्रेमी की मौत हो गई।

प्रेमी के भाई ने पीटकर हत्या का आरोप लगाते हुए बलुआ थाने में तहरीर दी है। घटना की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया। मंगलवार को क्षेत्राधिकारी व इंस्पेक्टर ने पहुचकर पूछताछ किया। फोरेंसिंक की टीम पहुचकर जांच पड़ताल किया। बताते चलें कि हृदयपुर गांव निवासी धीरज कुमार कक्षा 12 का छात्र था। उसके पिता राम सिगार राम सीआरपीएफ में श्रीनगर में एसआई जीडी के पद पर तैनात है। वे इन दिनों छुट्टी पर घर आए थे गांव के ही लड़की पूजा से उसका प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था। लड़की इन दिनों अपने ननिहाल में थी। सोमवार की देर रात वह अपने प्रेमिका से मिलने साइकिल से उसके ननिहाल कैथी गांव सभा के फुलवरिया गांव में पहुंच गया। घर का दरवाजा खुलते ही लड़की के मामा गौतम, गोविद, नानी बादामी देवी व लड़की के पिता रविकांत ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर पुलिस को सूचना दिया।

लड़की की माता रात में ही लड़के के घर पहुंचकर परिजनों से धीरज के बारे पूछा तो परिजनों ने बताया कि वह छत पर सो रहा है। जब सभी पहुंचे तो लड़का गायब रहा। लड़की के मां ने बताया कि वह फुलवरिया में है। उसे पीटकर बैठाया गया है। रात में ही मृतक के परिजन भागकर थाने पहुंचे। दूसरी तरफ फुलवरिया गांव में बलुआ एसओ डा. आशीष कुमार मिश्रा मय फोर्स पहुंचे तो लड़का आंगन में मरणासन्न की हालत में था। इलाज के लिए चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ला गया। जहां हालत गम्भीर देख चिकित्सकों नेे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

लड़के के बड़े भाई नीरज ने बलुआ थाने में हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। हृदयपुर में मौत की सूचना पर पिता राम सिगार राम, माता धनमत देवी, बड़ा भाई नीरज, बड़ी बहन मोनिका, दीपिका का रो रोकर बुरा हाल रहा। मंगलवार की सुबह क्षेत्राधिकारी रघुराज व इंस्पेक्टर डा. आशीष मय फोर्स पहुंचकर पूछताछ किया। वही फोरेंसिक की टीम फुलवरिया गांव में पहुचकर जांच पड़ताल किया। इस मामले पुलिस ने लड़की ,लड़की की मां गायत्री देवी, लड़की के पिता रविकांत, दोनों मामा गौतम, गोविंद व लड़की के नाना रामलाल को थाने में लाकर पूछताछ किया जा रहा है। इंस्पेक्टर डा. आशीष मिश्रा ने बताया कि मृतक लड़के के बड़े भाई के तहरीर पर सभी को थाने लाकर पुछताछ किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page